Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » भारत » Cricket world cup news: पाकिस्तान के क्रिकेटर ने बोली बड़ी बात मोहम्मद शमी ने दिया मुंह तोड़ जवाब।

Cricket world cup news: पाकिस्तान के क्रिकेटर ने बोली बड़ी बात मोहम्मद शमी ने दिया मुंह तोड़ जवाब।

दिनाक:18/11/2023

रिपोर्ट by: शराफत सैफी

क्रिकेट वर्ल्ड कप न्यूज़: मोहम्मद शमी ने भारत को बेईमान कह रहे पाकिस्तानी हसन रजा से पूछा है, आप सच में क्रिकेटर ही थे? मोहम्मद शमी ने कहा है कि हसन रजा को फालतू बकवास करने की बजाय दूसरों की सक्सेस इंजॉय करनी चाहिए। यह ICC वर्ल्ड कप है, ना कि पाकिस्तान का कोई लोकल टूर्नामेंट। दरअसल हसन रजा ने फिर एक बार कहा है कि वर्ल्ड कप में भारतीय तेज गेंदबाजों को दूसरी बॉल दी जा रही है। हसन रजा ने कहा है कि भारतीय तेज गेंदबाजों को एक्स्ट्रा लेयर वाली बॉल दी जा रही है। इसलिए भारत के तेज गेंदबाजों को ज्यादा सीम और स्विंग मिल रहा है। जिस विकेट पर भारत के बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देते हैं, उसी विकेट पर भारतीय गेंदबाज अपोजिशन बल्लेबाजों को सस्ते में निपटा देते हैं। यह सब ICC और अंपायरों की मिलीभगत से हो रहा है। हसन रजा लगातार अपने आप पर कायम हैं। ऐसे में अब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हसन रजा को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

https://youtu.be/4oj_rM4sEU0?si=DD62wRjlfKABGygx

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप के 4 मैच में सबसे ज्यादा 16 विकेट चटकाए हैं, दूसरे नंबर पर 8 मैच में 15 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह आते हैं। रवींद्र जडेजा ने भी 8 मैच में 14 सफलता हासिल कर ली है। 8 मैच में कुलदीप यादव के नाम 12 सफलता है, जबकि मोहम्मद सिराज ने इतने ही मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं। हसन रजा ने फिर से दोहराया है कि भारतीय गेंदबाजों को विकेट काबिलियत के दम पर नहीं, बल्कि ICC की बेईमानी के कारण मिल रहे हैं। इस आरोप के जवाब में मोहम्मद शमी ने कहा है कि आपके अपने देश के प्लेयर वसीम अकरम ने समझाया, फिर भी दिमाग नहीं खुला। आपको अपने देश के प्लेयर वसीम अकरम पर यकीन नहीं है? कुछ दिन पहले ही वसीम अकरम ने हसन रजा के बारे में कहा था कि उनका दिमाग सही जगह नहीं है। वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में बेईमानी की कोई संभावना नहीं है। ये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। ऐसे आरोपों की वजह से दुनिया भर में पाकिस्तान की थू-थू हो रही है।

स्टार भारत न्यूज़ 24 की खास रिपोर्ट।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket