Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uncategorized » नई दिल्ली : सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ UAPA के तहत आतंकी घोषित, बब्बर खालसा इंटरनैशनल से मिला कनेक्शन।

नई दिल्ली : सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ UAPA के तहत आतंकी घोषित, बब्बर खालसा इंटरनैशनल से मिला कनेक्शन।

रिपोर्ट – नाज आलम 

 

सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ गैगस्टर लॉरेंस विश्नोई का राइट हैंड है। माना जाता है कि बराड़ के इशारे पर ही लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने 29 मई, 2022 को मूसेवाला की हत्या की थी।

 

नई दिल्ली :

कनाडा में रहकर भारत में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले सतिंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के खिलाफ केंद्र सरकार ने बड़ा ऐक्शन लेते हुए आतंकवादी घोषित कर दिया है। उसे गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम विधेयक (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है। साल 2021 में भारत से कनाडा भाग जाने वाला बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का मास्टरमाइंड माना जाता है। बराड़ सिर्फ इतनी ही घटनाओं में शामिल नहीं है। वह कुख्यात गैगस्टर लॉरेंस विश्नोई का राइट हैंड भी माना जाता है। माना जाता है कि बराड़ के इशारे पर ही लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने 29 मई, 2022 को मूसेवाला को गोली मारी थी।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि बराड़ को पाकिस्तान की एजेंसी से समर्थन मिलता था और वह कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल पाया गया है। इसमें कहा गया है, ‘वह राष्ट्रवाद समर्थक नेताओं को धमकी भरे कॉल करने, फिरौती मांगने और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हत्याओं का दावा करता पाया गया है।’

प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनैशनल (Babbar Khalsa International) का सक्रिय कार्यकर्ता बराड़ सीमा पार से ड्रोन के जरिये हाई-ग्रेड के हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक सामानों की तस्करी और हत्याओं को अंजाम देने के लिए उनकी सप्लाई करता है। गृह मंत्रालय ने यह भी बताया कि वह शार्पशूटर भी उपलब्ध कराने में शामिल रहा है।

कनाडा में रहकर फैला रहा आतंक

11 अप्रैल, 1994 में पंजाब के श्री मुक्तेश्वर साहिब में पैदा हुआ गोल्डी बराड़ जानकारी के मुताबिक कनाडा और अमेरिका में अक्सर घूमता रहता है। वहां से एक मॉड्यूल के जरिये पंजाब सहित कई राज्यों में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है। वर्तमान में उसका स्थायी पता कनाडा के ब्रांम्पटन में बताया जा रहा है।

एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ - 9454253059

एपेक्स इंटरप्राइजे़ज मोदीपुरम मेरठ – रेडीमेड वॉल बाउंड्री, सीमेंट बेंच, चेंबर, इंटरलॉकिंग ईंट, डिवाइडर, पोल, ट्रीगार्ड, जाली, सर्विस दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, सम्पर्क सूत्र- 9454253058, 9935597757

 

 

UAPA की लिस्ट में 56वां आतंकी है बराड़

बराड़ का नाम जुड़ने के बाद UAPA के तहत गृह मंत्रालय की आतंकवादियों की लिस्ट में 56 नंबर पर बराड़ का नाम जुड़ गया है।

बता दें कि फ्रांस के ल्योन में स्थित Interpol Secretariat General (IPSG) की तरफ से भी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है।

बराड़ के कई कनेक्शन

गौरतलब है कि हाल ही में गृह मंत्रालय ने एक दूसरे गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को भी आंतंकवादी घोषित किया था। उसका संबंध भी बब्बर खालसा इंटरनैशनल और गोल्डी बराड़ के साथ पाया गया था। जानकारी के मुताबिक, लांडा पाकिस्तान में रह रहे खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ काम करता है। लांडा 2017 में ही भारत से फरार हो गया था और कनाडा में जाकर बस गया था।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket