Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » Uncategorized » तीन युवकों ने दोस्त को ही चौथी मंजिल से फेंका, जन्मदिन में कम पड़ गई शराब

तीन युवकों ने दोस्त को ही चौथी मंजिल से फेंका, जन्मदिन में कम पड़ गई शराब

महाराष्ट्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां कुछ लोगों ने व्यवस्था की कमी के चलते मेजबान की ही बेरहमी से हत्या कर दी। घटना महाराष्ट्र के कल्याण की है। खबर है कि तीन युवकों ने शराब की कमी के कारण अपने ही दोस्त को बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया। फिलहाल, तीनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं और हत्या का केस दर्ज होने के बाद कार्रवाई जारी है।

क्या था मामला
घटना चिंचपाड़ा गांव में 27 जून की है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक कार्तिक वयाल ने जन्मदिन मनाने के लिए तीन दोस्तों नीलेश क्षीरसागर, सागर काले और धीरज यादव को बुलाया था। एक अधिकारी ने कहा, ‘शराब के साथ बातचीत चलती रही और देर रात जब शराब खत्म हो गई, तो नशे में चार दोस्त शराब की कमी पर झगड़ने लगे।’बात तब बिगड़ी जब कार्तिक ने खुद को अपमानित महसूस किया और शराब की एक बोतल उठाकर नीलेश के सिर पर मार दी। उसने तीनों को घर जाने के लिए भी कहा। अधिकारी ने जानकारी दी, ‘इसके बाद कार्तिक अपने कमरे में चला गया और सो गया। गुस्साए नीलेश, सागर और धीरज उसके रूम में गए, उसे उठाया और बालकनी से नीचे फेंक दिया। कार्तिक का काफी खून बहा और गिरने की वजह से काफी चोट भी आई थीं।’

कार्तिक के परिवार ने इस घटना के बारे में पुलिस को बताया, तब तीनों दोस्तों ने मिलकर नई कहानी तैयार कर ली कि नीलेश को चोट आई थीं और उसे अस्पताल लेकर गए हुए थे। तीन दोस्तों का कहना था कि उन्हें नहीं पता कि कार्तिक कैसे गिरा। पुलिस ने और बारीकी से जांच की, तब घटना के दिन की पूरी गुत्थी खुली।

NEWS SOURCE : livehindustan

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket