Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » उत्तर प्रदेश » Hapur news: हापुड़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबीअवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले गिरोहका पर्दाफाश करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

Hapur news: हापुड़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबीअवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले गिरोहका पर्दाफाश करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

 जनपद हापुड़:दिनांक 05-08-2023 थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले गिरोहका पर्दाफाश करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। अधबना

• जिनके कब्जे से एक अवैध बंदूक, एक रायफल, 18 अवैध तमंचे, एक तमंचा (कुल 21 अवैध शस्त्र) व 10 जिंदा कारतूस बरामद ।

• गिरफ्तार अभियुक्तगण अवैध तमंचे को 4-5 हजार रूपये तथा बंदूक व रायफल को 7-10 हजार रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।

• गिरफ्तार अभियुक्तगण अवैध शस्त्रों को डिमाण्ड मिलने पर जनपद मेरठ के थाना।

किठौर क्षेत्र से खरीदकर अपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे।

• गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अवैध शस्त्र सप्लायर हैं जिनके आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थाना/जनपदों से जानकारी की जा रही है। कार्यवाही:-

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा महोदय के आदेशानुसार जनपद में अवैध शस्त्र बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से एक अवैध बंदूक, एक रायफल, 18 अवैध तमंचे, एक अधबना तमंचा (कुल 21 अवैध शस्त्र) व 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए है।

उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बहादुरगढ़ पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी का स्थान व समय:- गांव पसवाड़ा देशी ठेका के पास, दिनांक 05.08.2023

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता:-

1. सोनू पुत्र इलियास निवासी ग्राम पसवाडा थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़।

2. सतवीर उर्फ लाला पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम पसवाडा थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़।

बरामदगी का विवरण:-

 01 अवैध बन्दूक 12 बोर ।

 01 अवैध राइफल पोनिया ।

>10 अवैध तमंचे 315 बोर ।

 08 अवैध तमंचे 12 बोर ।

एक अवैध अधबना तमंचा 12 बोर ।

 10 जिंदा कारतूस (05 कारतूस 12 बोर व 05 कारतूस 315 बोर)।

 एक बैग व एक बोरा ।

1. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह थाना प्रभारी बहादुरगढ़ जनपद हापुड़।

2. व0उ0नि0 श्री वासुदेव सिंह थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

3टी. उ0नि0 श्री कुसुमपाल सिंह थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़।

4. उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़।

5. है0का0 251 मुकेश कुमार थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़।

6. का0 1021 मोनू कुमार थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़। ।

7. का० 122 सुनील कुमार थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़

8. का० 949 राजू खान थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़।

9. है0का0 चालक मुनेन्द्र मलिक थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़।

स्टार भारत न्यूज़ 24 से

आमिर ख़ान की रिपोर्ट ।

 

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket