Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » भारत » Kashganj news:कासगंज के आधा दर्जन पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें के मामले ने पकड़ा तूल, राकेश टिकैत ने भी दिया समर्थन।

Kashganj news:कासगंज के आधा दर्जन पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें के मामले ने पकड़ा तूल, राकेश टिकैत ने भी दिया समर्थन।

दिनाक:18/11/2023

रिपोर्ट by: शराफत सैफी 

Kashganj News 

Kashganj: कासगंज जिले के आधा दर्जन पत्रकारों पर फर्जी मुकदमें के मामले ने पकड़ा तूल पकड़ लिया है। इस मामले में अब किसान नेता राकेश टिकैत ने भी ट्वीट कर पत्रकारों को अपना समर्थन दे दिया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध राज्यपाल से न्याय मांगने वाले इन पत्रकारों की समस्या गंभीर मामला है। लोकतंत्र के इन प्रहरियों को न्याय दिलाना राज्यपाल व सीएम का पहला दायित्व होना चाहिए।

आपको बता दें कि एसपी सौरभ दीक्षित द्वारा पत्रकारों से आए दिन की जा रही अभद्रता और फर्जी मुकदमों के चलते आक्रोशित पत्रकारों ने राज्य सरकार को अल्टीमेटम देकर एक सप्ताह के भीतर सीओ सिटी और एसपी कासगंज को हटाए जाने की मांग की है।

एसपी कासगंज सौरभ दीक्षित पर दूषित मानसिकता से कार्य करने का आरोप है। आईपीएस सौरभ दीक्षित पर आरोप यह भी है कि उन्होंने जिले के आधा दर्जन शीर्ष पत्रकारों पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पत्रकारों ने नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार से कहा, ‘उनकी मांगे ना माने जाने पर आईपीएस सौरभ दीक्षित की मनमानी का खामियाजा प्रदेश सरकार भुगतेगी और पूरे प्रदेश के पत्रकार उग्र आंदोलन करेंगे।

स्टार भारत न्यूज़ 24 की खास रिपोर्ट।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket