Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » उत्तर प्रदेश » पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल का जिला स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल का जिला स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ।

दिनांक 12/12/2024 

रिपोर्ट by: जगदीश माकन 

जनपद हापुड़ 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल का जिला स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ।

ब्रहस्पतिवार को पश्चिम उ0प्र0 संयुक्त व्यापार मंडल पंजी0 का जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह सिटी प्लाजा,हापुड़ में आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम उ0प्र0 संयुक्त व्यापार मंडल श्री आशु शर्मा जी द्वारा नई कमेटी का गठन किया गया जिसमें संजय डाबर जी को जिला अध्यक्ष, दीपक बंसल जी को जिला महामंत्री, अमित अग्रवाल जी को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,ऋषभ गर्ग जी को जिला कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया,संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री आशु शर्मा जी ने सभी पदाधिकारियों को व्यापारियों के हितों में कार्य करने की शपथ दिलाई और कहा कि व्यापारी वर्ग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।

परंतु आज व्यापारी समाज का सर्वाधिक शोषण सरकारी विभागों के द्वारा किया जा रहा है, आज प्रदेश के व्यापारियों को व्यापारी आयोग की सर्वाधिक आवश्यकता है जिसके लिए संघठन लगातार लड़ाई लड़ रहा है जिला चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल जी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की योजनाओं से उद्यमियों, व्यापरियों को लाभान्वित किया जा रहा है रेल, रोड एवं हवाई कनेक्टिविटी के मामले मे उ0प्र0 मजबूत हो रहा है जिसका लाभ औद्योगिक विकास और व्यापार का ग्राफ बढ़ने में मिलेगा संरक्षक विजेन्दर लोहे वाले ने कहा व्यापारी समाज केवल व्यापार नहीं देश और समाज के लिए भी हमेशा सबसे आगे की पंक्ति में खड़ा रहता है व्यापारी खुद को सशक्त बनाए ताकि उनका शोषण ना हो सके जिला अध्यक्ष संजय डाबर ने कहा कि जिले मे व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हापुड़ के व्यापारियों को एकजुट करव्यापारिक हितों में संघर्ष किया जाएगा शपथ ग्रहण समारोह में सैकड़ो की संख्या मे हापुड़ के व्यापारी मौजूद रहे इस दोरान जिले के पदाधिकारियों ने प्रदेश कमेटी के सभी पदाधिकारी का माला पहनाकर स्वागत किया सभी अधिकारियों व जिला इकाई पदाधिकारी व नगर इकाइयों व सभी मीडिया बंधुओं का दिल से आभार प्रकट किया एवं सभी को मनोनयन पत्र दिये गए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पश्चिम उ0प्र0 संयुक्त व्यापार मंडल से प्रदेश अध्यक्ष आशु शर्मा जी, चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल, संरक्षक विजेन्दर गर्ग (लोहे वाले), संरक्षक महेंद्र शर्मा,जिला मंत्री राजेश नारंग, जिला संघठन मंत्री नितिन गर्ग (लोहे वाले),सह- संगठन मंत्री आयुष अग्रवाल, जिला सह मीडिया प्रभारी अंकुर जिंदल,नगर अध्यक्ष हापुड़ गौरव गोयल, नगर महामंत्री कपिल अग्रवाल (अम्बानी), नगर कोषाध्यक्ष पुलकित सिंघल, नगर मंत्री नितिन गोयल,नगर अध्यक्ष गठ अभिषेक गुप्ता (सेतु), गठ महामंत्री अमल गोयल, गठ कोषाध्यक्ष मोहित कंसल, सुभाष चंद्र, रामूतार, कमलेश शर्मा,यशपाल तनेजा, विनोद थापर,आदि व्यापारी उपस्थित थे।

हापुड़ से स्टार भारत न्यूज़ 24 की रिपोर्ट।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में किया नाम रोशन।

दिनांक:07/01/2025 रिपोर्ट by: शराफत सैफी JMS group of institutions Hapur की BBA अंतिम वर्ष की छात्रा हिमानी सिंह खण्डारी ने

Live Cricket