Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » राजनीति » म‍िला ये जवाब, लोकसभा में राहुल गांधी की ‘ह‍िंदू’ पर की गई ट‍िप्‍पणी को लेकर अखि‍लेश से पूछा गया सवाल

म‍िला ये जवाब, लोकसभा में राहुल गांधी की ‘ह‍िंदू’ पर की गई ट‍िप्‍पणी को लेकर अखि‍लेश से पूछा गया सवाल

लोकसभा में राहुल गांधी के भाजपा-संघ के हिंदुत्व पर तीखे प्रहार के बाद हंगामा मचा हुआ है। राहुल गांधी की ट‍िप्‍पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। अखि‍लेश यादव ने सोमवार को लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण और उनकी ‘हिंदू’ टिप्पणी पर कहा, “अग्निवीर(योजना), ओपीएस और किसानों के मुद्दे कायम हैं। सरकार भले ही नई हो, लेकिन मुद्दे पुराने हैं… यह भाजपा की रणनीति है।”

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखे प्रहार क‍िए। राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे। उन्‍होंने हाथ में संविधान की कॉपी लेकर भाषण की शुरुआत की। इसी बीच भगवान शिव की तस्वीर दिखाते हुए कहा, “मोदी जी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। इसका कारण है। हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है।”

NEWS SOURCE : jagran

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket