Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » मनोरंजन » तारीफ करते हुए लिखा- उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया कि …, Mahima Chaudhary के बर्थडे पर Hina Khan ने शेयर किया पोस्ट

तारीफ करते हुए लिखा- उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया कि …, Mahima Chaudhary के बर्थडे पर Hina Khan ने शेयर किया पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) आज यानी 13 सितंबर को अपना 51वां बर्थडे मना रही हैं. बर्थडे के मौके पर उनके फैंस और फ्रेंड्स एक्ट्रेस को खास विशेज भेज रहे हैं. इसी के साथ अमेरिका में ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा रही एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने भी महिमा चौधरी को बधाई देते हुए, ढेर सारी तारीफ की है और कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं हैं. महिमा ने भी हिना के पोस्ट पर रिप्लाई किया है.

हिना खान ने महिमा चौधरी को किया बर्थडे विश

हिना खान (Hina Khan) ने जो दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि ‘ये तस्वीर उस दिन की है जब मेरा पहला कीमो था. और एक दैवीय महिला अचानक अस्पताल में आ गईं. वो वहां मेरे साथ थीं, मुझे गाइड किया, मोटीवेट किया और मेरी लाइफ के सबसे दर्दनाक समय में वो मेरे साथ खड़ी रहीं. वो एक हीरो हैं. वो सबसे अच्छी इंसान हैं.’

हिना ने इसी पोस्ट में आगे लिखा, ‘जाने से पहले उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम्हारा ये सफर बहुत आसान बन जाएगा जैसा मेरा बना था. उन्होंने मेरे धैर्य को और बढ़ाया और मुझे लाइफ की बड़ी सीख भी दी. उनके प्यार और काइंड नेचर ने मुझे अपने गोल से ऊपर उठने के लिए प्रोत्साहित किया है. हम दोस्त बने और कई अनुभव शेयर किए लेकिन उन्होंने एक बार भी मुझे ये महसूस होने नहीं दिया कि मैं अकेली हूं.’

हिना खान (Hina Khan) ने महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) की तारीफ में आगे लिखा, ‘उन्होंने मुझे पक्का विश्वास दिलाया कि इस मुश्किल घड़ी से मैं लड़ सकती हूं, लड़ लूंगी और जीत भी हासिल करूंगी (इंशा अल्लाह). आप मेरे लिए हमेशा डिवाइन रहेंगी, खूबसूरत इंसान महिमा को प्यार के साथ हैप्पी बर्थडे. मैं और मेरा परिवार आपको दुआएं भेज रहे हैं. हम सभी आपके लिए प्यार भेज रहे हैं.’

महिमा चौधरी ने किया रिप्लाई

महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) ने हिना खान के इस लंबे पोस्ट पर रिप्लाई भी किया है. हिना ने महिमा की इतनी तारीफ की उसके और बर्थडे विशेज के लिए महिमा ने थैंक्यू भी कहा. महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) ने इसी पोस्ट पर रिप्लाई में लिखा कि ‘ओह माई गॉड… थैंक्यू. तुमने कुछ ज्यादा ही मुझे क्रेडिट दे दिया. आई लव यू. और प्यारे से बर्थडे बॉक्स के लिए थैंक्यू वो भी ढेर सारे प्यार के साथ…यम्मी.’

ये तकलीफ सह चुकी हैं महिमा

बता दें कि साल 2022 में महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) को भी ब्रेस्ट कैंसर हो गया था, जिसका उन्होंने इलाज कराया और वो ठीक हो गईं. महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) ने बताया था कि जब वो अस्पताल में थीं तब कपिल शर्मा का शो देखती थीं, जिससे उनका डर और तकलीफ कुछ समय के लिए कम हो जाता था.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket