Download Our App

Follow us

आपका समाचार पत्र...

Home » उत्तर प्रदेश » उत्तर प्रदेश मेरठ : मुम्बई से पैदल चलकर उज्जैन के रास्ते केदारनाथ के लिए निकले संकेत गड़रिया, फ़िलहाल मेरठ के मोहिउद्दीनपुर के कौशल्या डाबा में स्टे करेंगे।

उत्तर प्रदेश मेरठ : मुम्बई से पैदल चलकर उज्जैन के रास्ते केदारनाथ के लिए निकले संकेत गड़रिया, फ़िलहाल मेरठ के मोहिउद्दीनपुर के कौशल्या डाबा में स्टे करेंगे।

रिपोर्ट / नाज आलम  

 

उत्तर प्रदेश मेरठ ; / मुम्बई से पैदल बिना स्लीपर चप्पल पहने उज्जैन के रास्ते केदारनाथ पहुँचेंगे संकेंत गड़रिया फ़िलहाल मेरठ के मोहिद्दीनपुर पहुँचे है। सकेंत ने 27 जून को मुम्बई के गोरेगांव वेस्ट से चलकर गुजरात, मध्यप्रदेश , राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली होते हुए यूपी के वेस्टर्न पार्ट मेरठ पहुँचे है।

संकेंत से हमारे मीडियाकर्मी ने बात की तो उन्होंने ने बताया के इनकम सोर्स तो फ़ैमिली फ्रैंड ही है जो रास्ते में मिल जाए जो दे वो ही ही इनकम सोर्स है, संकेत ने अपने पदयात्रा के दौरान बहुत सी कठिनाइयों का सामाना करना पड़ा है।आज मेरठ के मोहिद्दीनपुर पसवाड़ा बार्डर के पास कौशल्या डाबा में स्टे करेंगे।

 

मैट्रो सीमेंट आर्टिकल रेडीमेड बाउंड्री वॉल के लिए सम्पर्क करें – 9839713287 सर्विस वेस्टर्न यूपी हरियाणा पंजाब उत्तराखंड ) 

संकेंत ने बताया के वो जहां जहां से निकल रहे हैं जनता प्यार बटोर रहे हैं पूरी यात्रा में वो अलग अलग लोगों से मिलते जुलते चल रहे हैं हर समुदाय के लोग उनके इस साहस को सलाम कर रहे है।

संकेंत के एक यूट्यूब चैनल भी है जिसमें वो शॉट्स वीडियो अपलोड करते हैं फ़ॉलोवर्स कम हैं इनके चैनल पर लेकिन इनके साहस को देखकर हर कोई हैरान है।

 

Screenshot

संकेंत का यूट्यूब चैनल  ) 

संकेंत ने बताया केदारनाथ पहुंचने में अभी भी हमें एक महीना लगेगा मेरठ के रास्ते मुजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार पहुँचेंगे।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Live Cricket